PM Modi Banned 500 & 1000 Notes In India
नई दिल्ली/लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आधी रात से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए. जिससे एक तरफ लोगों में खुशी है तो वहीं कई लोगों को इससे काफी परेशानी भी हो रही है. पीएम मोदी के द्वारा अचानक किए इस ऐलान से सबसे अधिक परेशानी लोवर क्लास और लोवर मिडिल क्लास के लोगों को हो रही है. जानें 500 और 1000 के नोट बंद होने से लोगों को क्या-क्या हो रही हैं परेशानियां?
नई दिल्ली/लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आधी रात से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए. जिससे एक तरफ लोगों में खुशी है तो वहीं कई लोगों को इससे काफी परेशानी भी हो रही है. पीएम मोदी के द्वारा अचानक किए इस ऐलान से सबसे अधिक परेशानी लोवर क्लास और लोवर मिडिल क्लास के लोगों को हो रही है. जानें 500 और 1000 के नोट बंद होने से लोगों को क्या-क्या हो रही हैं परेशानियां?
बसों में नहीं चल रहे 500 और 1000 रुपए के नोट
500 और 1000 के नोट बंद करने का ऐलान करने के साथ ही पीएम मोदी ने कहा था कि 11 नवंबर तक रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन में पुराने नोट मान्य होंगे लेकिन आज यानी बुधवार को लोगों को बसों में इसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. क्योंकि कई बसों में कंडक्टर के पास 500 के चेंज नहीं थे और जिनके पास थें वह पुराने नोट लेने से मना कर रहे थे.
रेलवे स्टेशन और पेट्रोल पंप पर चेंज को लेकर मारामारी
केवल इतना ही नहीं इसके साथ ही रेलवे के टिकट काउंटर, पेट्रोल पंप और सीएनजी पंप पर भी अब पुराने नोट नहीं लिए जा रहे हैं. कर्मचारियों का कहना था कि ”सभी लोग 500 और 1000 के ही नोट लेकर आ रहे हैं. हम इतनी मात्रा में 500 और 1000 रुपए के चेंज कैसे कर सकते हैं?”
फल-सब्जी और दूध लेने में परेशानी
500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने से लोग उस समय काफी परेशान दिखे जब वह फल-सब्जी और दूध-दही जैसे रोजमर्रा के सामान लेने दुकान पर गए. दुकानदार पुरानी नोट लेने से मना कर रहे हैं तो वहीं लोगों का कहना है कि हम फुटकर पैसे कहां से लाएं.
कहीं-कहीं तो मारपीट की नौबत
प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र के नाम सम्बोधन में 500 और 1000 रुपये के नोटों की वैधता आठ नवम्बर की रात 12 बजे के बाद समाप्त किये जाने की घोषणा से लोग सकते में आ गये. अचानक उठाये गये इस स्तब्धकारी कदम से खासकर सफर पर निकलने वाले और रोजगार के सिलसिले में रोज सफर करने वालों, रोज अपने भरण-पोषण का सामान खरीदने वालों समेत आम जनता को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. खासकर पेट्रोल पम्प पर 500 और 1000 के नोट लेने को लेकर बहस-मुबाहिसा और कहीं-कहीं तो मारपीट की नौबत भी आ रही है. पेट्रोल पम्पों पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
लोगों को वैध नकदी की जबर्दस्त किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. कल से बैंकों और डाकघरों में 500 और 1000 रुपये के नोट बदले अथवा जमा किये जाने हैं. पहले से ही काम के दबाव से जूझ रहे बैंक स्टाफ के लिये यह जबर्दस्त चुनौती होगी. इस दौरान कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा होने की आशंका भी है.
शिविर लगाकर पुराने नोटों को बदलने की व्यवस्था
इस बीच, प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 500 और 1000 रूपये के नोटों के प्रचलन को बंद किये जाने पर कहा कि केन्द्र सरकार को ग्रामीण इलाकों में विशेष शिविर लगाकर पुराने नोटों को बदलने की व्यवस्था करनी चाहिए. इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि इन नोटों के बंद होने से गांव वालों, गरीबों और किसानों को किसी तरह की असुविधा ना हो. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बैंक शाखाओं की संख्या कम होने के कारण केन्द्र सरकार को इन इलाकों में विशेष शिविर लगाकर पुराने नोटों को बदलने की व्यवस्था करनी चाहिए. साथ ही शादियों का सीजन होने की वजह से कुछ रियायत भी दी जानी चाहिये.